नहीं सुधरा पाक तो फिर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक

By: Sep 8th, 2017 12:06 am

भारतीय सेना की चेतावनी

NEWSऊधमपुर— पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ और सीजफायर उल्लंघन के मामलों में कमी न आने को लेकर भारत के टॉप सैन्य अफसर ने पड़ोसी मुल्क को चेतावनी दी है। उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू  ने कहा है कि अगर पाकिस्तान अगर न सुधरा तो दोबारा से सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है। यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस में देवराज ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए हमने बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल कोई ऐसी लाइन नहीं है, जिसे पार नहीं किया जा सकता। जब हम चाहेंगे तो इसे पार करने में सक्षम हैं। जरूरत पड़ी तो हम उस पार जाएंगे और हमला भी करेंगे। टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेताओं पर एनआईए की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई के बाद घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि एलओसी से सटे इलाकों में आतंकी लांच पैड्स और कैंपों में बीते एक साल में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पीर पंजाल के दक्षिण और उत्तर में बड़े पैमाने पर आतंकी कैंप और लांच पैड हैं। उनकी संख्या में कमी नहीं आई है। जीओसी ने यह भी बताया कि पिछले साल सितंबर में एलओसी पार करके सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले आठ सैनिकों को गुरुवार को नॉर्दर्न कमांड में शौर्य चक्र और सेना मेडल से नवाजा गया। एलओसी के पार के हालात पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी और जम्मू में घुसपैठ की कई कोशिशें हुई हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर नाकाम रही हैं। इस तरह की वारदात से सख्ती से निपटा जा रहा है। क्षेत्र में शांति कायम करने का भरोसा देते हुए जनरल ने कहा कि लेह में हालात नियंत्रण में हैं और विवाद को सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि ईस्ट लद्दाख को लेकर चर्चा करने के लिए एक हॉटलाइन मौजूद है और मीटिंग भी हो रही है, इसलिए डोकलाम जैसे हालात नहीं होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App