नादौन में कोटखाई कांड का विरोध

By: Sep 1st, 2017 12:10 am

newsनादौन —  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिटिया प्रकरण को लेकर नादौन कालेज परिसर के पास जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। छात्र नेताओं ने इस प्रकरण में शामिल पुलिस अधिकारियों तथा प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। अपने संबोधन में इकाई अध्यक्ष विशू शर्मा व सचिव निखिल पटियाल ने कहा कि बिटिया हत्या व गैंगरेप मामले में जिस प्रदेश के पुलिस प्रशासन के खुद के लोग ही उन दरिंदों को बचाने में लगे हैं, तो बाकी जनता का क्या होगा। इसमे विद्याथी परिषद की छात्रा प्रमुख वैष्णो व उपाध्यक्ष श्रुत्ति शर्मा ने कहा कि जिस लड़की के साथ यह घटना हुई अगर पुलिस प्रशासन ही ऐसे लोगों को बचाता रहा, तो जल्द ही सब लोगों का विश्वास पुलिस प्रशासन से उठ जाएगा। संगठन के जिला मीडिया प्रभारी विंकन व तहसील सयोजक अक्षय ने कहा कि देवभूमि में ऐसी घटना होना बहुत ही शर्म की बात है और अब पुलिस के लोगों का इस मामले मे संलिप्त होना और भी शर्म की बात है। परिषद के कर्ण ठाकुर ने कहा कि जो असल मे दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा हो और पुलिस प्रशासन के जिस भी अधिकारी का हाथ है उन्हें भी न बख्शा जाए। विद्याथी परिषद ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ  भी जमकर नारेबाजी की। हनी डोगरा व सह सचिव मोहित गुलेरिया व हर्ष परमार ने कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारियों के कारण अच्छे व ईमानदार पुलिस कर्मियों की छवि भी खराब हुई है। इस अवसर पर कर्ण मिन्हास, साहिल, सौरव पटियाल, छोटू,  विशाल, पटियाल, अमन, आकाश, शुभम, अमित, मुनीश खरियाल, रोहित ,बादल, राकेश, प्रिंस, अंगद,अक्षु, शिवानी चौधरी, रिशु, मीनाक्षी, रजनी, रीना, सोनाली, शीतल इत्यादि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App