नादौन में फूंका सीएम का पुतला

By: Sep 2nd, 2017 12:10 am

newsनादौन  —  बिटिया प्रकरण को लेकर भाजपा नादौन ने विधायक विजय अग्निहोत्री की अगवाई में नादौन के रामलीला मैदान के पास मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पुतला फूंका। इस दौरान विधायक तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की नादौन के थाना प्रभारी सतीश शर्मा के साथ तीखी बहस भी हो गई। मामला तब बढ़ा जब एक पुलिस कर्मी पुतला फूंकने की घटना को कैमरे में कैद करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसे रिकार्डिंग न करने को कहा। भाजपा के लोग पूछ रहे थे कि  जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला कांग्रेस के लोग फूंकते हैं, तब पुलिस की ओर से रिकार्डिंग क्यों नहीं की जाती है। इसी कहासुनी के बीच भाजपा के लोग एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़ गए तब जाकर माहौल शांत हुआ। विधायक ने कहा कि भाजपा ने पहले ही पुलिस एवं सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए थे, जो कि सत्य साबित हुए हैं। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस दौरान भाजपा ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग का मेमोरेंडम महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया। इस अवसर पर पवन शर्मा, अनिता ठाकुर, मनजीत ठाकुर, अभिषेक जोशी, विजय शर्मा, हुक्म सिंह बैंस, सोमा देवी, संदीप भाटिया, नीरज जैन, राजेश, रिंकू, श्याम सोनी, तरसेम कपिल आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App