पंचकूला शहर होगा साफ-सुथरा

By: Sep 28th, 2017 12:02 am

पंचकूला— स्वच्छ भारत मिशन, शहरी के तहत पंचकूला नगर निगम के अंतर्गत पडऩे वाले गांवों व स्लम एरिया को खुले में शौच मुक्त करने की दिशा में नगर निगम ने कमर कस ली है। नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल स्वयं प्रातः के समय कालोनियों का दौरा कर लोगों को खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जब से श्री जोगपाल ने नगर निगम आयुक्त का कार्यभार संभाला है, तभी से वे शहर को खुले में शौचमुक्त बनाने के संबंध में दिन-रात जुटे हुए हैं। उन्होंने पंचकूला शहर को खुले में शौचमुक्त करने के लिए विशेष प्लान भी तैयार किया है। उन्होंने शहर को 20 कलस्टरों में विभाजित किया है और गठित की गई टीमें प्रातः पांच बजे ही खुले में शौच न करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं। पंचकूला शहर खुले में शौचमुक्त की ओर बढत बनाए हुए है और शीघ्र ही इस दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। आयुक्त ने नगर निगम की कालोनियों में विशेष तौर पर अभियान चला कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है और इस अभियान को प्रभावी एवं कारगर ढंग से लागू करने के लिए विशेषकर मोटीवेटर भी बुलाए हैं जो लोगों को उनकी भाषा में ही खुले में शौच न करने के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ खुले में शौच से पनपने वाली बीमारियों और स्वास्थ्य पर पडने वाले कुप्रभाव के साथ-साथ पर्यावरण को दूषित होने पर भी ज्ञानवर्धक जानकारी उन्हें देकर खुले में शौच न करने का संदेश दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App