पाइनग्रोव स्कूल 5-3 से विजेता

By: Sep 2nd, 2017 12:10 am

newsकसौली —  दि लारेंस स्कूल सनावर में चल रही 20वीं ऑल इंडिया भूपिंद्र सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट श्रंखला के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले गए। सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेमीफाइनल सेंट एडवर्ड्स स्कूल शिमला और पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के बीच खेला गया। मुकाबले में पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर ने सेंट एडवर्ड्स स्कूल शिमला को 4-2 से पछाड़ कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल पाथवेस स्कूल रेवाड़ी और बिशप कॉटन स्कूल शिमला के बीच खेला गया। मुकाबले में पाथवेस स्कूल रेवाड़ी ने बिशप कॉटन स्कूल शिमला को 6-5 से पछाड़ कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। खराब मौसम धुंध और बारिश की तेज़ फुहारों में स्कूल के ऐतिहासिक बार्न मैदान में फ्लड्स लाइट की दूधिया रोशनी में करीब शाम 7ः00 बजे मुख्यातिथि डा. जगप्रीत सिंह डायरेक्टर आई पीएसइ स्पोर्ट्स एवं हैडमास्टर पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा और मेजबान स्कूल के हैडमास्टर विनय पांडे के आगमन के पश्चात् फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। कांटे की टककर और उम्दा फुटबॉल का नजारा देखने को मिल रहा था। दूसरे हॉफ  में भी ये मुकाबला गोल लेस ड्रा की स्थिति पर पहुंच गया। निर्णायक मंडल द्वारा पेनेल्टी शूट आउट का फैसला लिया गया और पेनेल्टी शूट आउट में पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर ने भूपिंद्र सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट ट्रॉफी को  5-3 से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मुख्यातिथि डा. जगप्रीत सिंह डायरेक्टर आईपीएसई स्पोर्ट्स एवं हैडमास्टर पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App