पार्किंग की जगह बनाए फ्लैट

By: Sep 27th, 2017 12:07 am

newsसोलन  – नगर परिषद द्वारा प्रशासन को दी गई रिपोर्ट के अनुसार अमित अपार्टमेंट में 100 प्रतिशत वायलेशन पाई गई है। अमित अपार्टमेंट में स्वीकृत नक्शे से दो गुना निर्माण किया गया है। जल्द ही प्रशासन द्वारा उक्त  अपार्टमेंट में बने अवैध फ्लैट को तोड़े जाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के माल रोड पर स्थित अमित अपार्टमेंट में की गई वायलेशन की रिपोर्ट प्रशासन द्वारा नगर परिषद से मांगी गई थी। नगर परिषद ने जो रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी है वह काफी अधिक हैरान कर देने वाली है। शहर का सबसे बड़े फ्लैट हब में जांच के दौरान पाया गया है कि नक्शे में पार्किंग दर्शाई गई है और मौके पर फ्लैट बना कर बेच दिए गए हैं। इसी प्रकार अपार्टमेंट की कुछ मंजिलें अवैध पाई गई है। इस अपार्टमेंट में सैकड़ों फ्लैट हैं जो कि बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा खरीदे गए हैं। इन फ्लैट पर आने वाले दिनों में पीला पंजा चल सकता है। वहीं माल रोड स्थित विवांता माल को तोड़ने का कार्य भी 28 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। विवांता माल में भी 2212 सेक्वेयर मीटर निर्माण अवैध पाया गया है। करीब एक मंजिल अवैध होने की वजह से प्रशासन ने माल के मालिक को पांच दिनों का समय दिया था। यह समय सीमा 28 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर इस माल की एक मंजिल को तोड़ने का कार्य शुरू किया जा रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद शहर के बिल्डरों और अवैध भवन मालिकों में हड़कंच मचा हुआ है। यदि शहर के एक अवैध भवन मालिक  पर कार्रवाई होती है तो अन्य भवनों को भी भविष्य में तोड़ा जा सकता है।  इसके आलावा सुंगधा अपार्टमेंट व विवांता माल द्वारा किए गए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों की निशानदेही का सिलसिला भी बुधवार से शुरू हो जाएगा। यह निशानदेही एसडीएम सोलन की देख-रेख में होगी। कमेटी में डीआरओ, तहसीलदार, नायब तहसील, ऐसे पटवारी व कानून-गो जिन्होंने कभी सोलन में काम नहीं किया है उन्हें शामिल किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App