प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने किया सुसाइड

By: Sep 8th, 2017 12:01 am

शिमला  – समरहिल क्षेत्र में एक नेपाली छात्रा द्वारा जहर खाने के मामले में उसकी मालिकिन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। छात्रा एक घर में घरेलू काम करती थी और  आरोप है कि मकान मालिकिन उसको प्रताडि़त करती थी। इसके चलते छात्रा ने जहर निगल लिया। आरोपी मालिकिन एक स्कूल में शिक्षिका बताई जा रही है।  शिमला में नेपाली के छात्रा द्वारा जहर खाने का यह मामला बीते दिन सामने आया था। बताया जा रहा है कि नौवीं कक्षा की इस छात्रा ने सुबह के वक्त जहर निगला। इसके बाद तत्काल उसको आईजीएमसी ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दो बार यह छात्रा आत्महत्या के प्रयास कर चुकी है। छात्रा के माता-पिता मर चुके हैं और वह एक परिवार में बीते कई सालों से घरेलू काम कर रही है। उसकी छोटी बहन भी टूटीकंडी में किसी के घर में कामकाज करती है। ऐसे में आरोप लग रहे हैं कि उसको काम के बदले में प्रताडि़त किया जाता था।  यह मामला बुधवार को सामने आया था, जब सुबह शहर के सांगटी क्षेत्र में एक घर में काम कर रही इस नाबालिग अनाथ लड़की ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। वह एक सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती भी है। स्कूल में उसकी तबीयत बिगड़ने पर चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई और पुलिस की मदद से उसे आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है।  कानून के अनुसार  अनाथ बच्चों को किसी के घर या गैर पंजीकृत आश्रम में रखना अपराध है।   इसके अलावा उसे घरेलू नौकर बनाना, पिटाई करना और आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर अपराध भी इस मामले में शामिल हैं।  इस प्रकरण को लेकर स्वयंसेवी संगठन भी मुखर हो गए हैं। उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मांग की है कि अनाथ घरेलू नौकर नेपाली बच्ची की पिटाई के बाद उसके द्वारा जहर खाने की घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि शिमला पुलिस इस गंभीर मामले को रफादफा कर रही है, इसीलिए  अभी तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि अनाथ बच्ची ने  कहा है कि सुबह स्कूल जाने से पहले और वापस आने के बाद उसे घर मे झाड़ू-पौंछा, सफाई और खाना बनाने का काम करना पड़ता है। उसने बताया कि उसकी अकसर पिटाई की जाती है। बुधवार को सुबह पिटाई के बाद परेशान होकर उसने चूहेमार दवाई खा ली।  श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक पहले से लिखे बयान पर बच्ची से दस्तखत भी कराए।  उधर पुलिस ने संबंधित मालिकिन के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App