प्रदेश सरकार का घेरेंगे पैट

By: Sep 9th, 2017 12:01 am

14 साल बाद भी पक्की तैनाती न होेने से रोष, 14 से आंदोलन

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश प्राथमिक सहायक अध्यापक संघ जिला कांगड़ा ने राज्य स्तरीय आह्वान पर 12 सितंबर तक प्रदेश सरकार द्वारा मांगें न मानने पर 14 सितंबर से घेराव करने का ऐलान कर दिया है। पैट अध्यापकों द्वारा पिछले 14 वर्षों से लगातार सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। बाबजूद इसके अब तक प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा नियमितीकरण नीति के तहत नहीं लाया गया है। इसके चलते अब संघ के समस्त सदस्यों में सरकार के प्रति उग्र आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्राथमिक सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष प्रीतपाल चौहान ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष नारायण द्वारा सरकार को दिए गए अल्टीमेटम का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्षों से सहायक अध्यापकों द्वारा विभाग के कार्य को पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया जा रहा है, लेकिन सरकार और विभाग से प्रदेश के अध्यापकों को नियमित किए जाने के नाम पर उक्त दोनों ही मुखर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कैबिनेट की बैठक में जेबीटी की तर्ज पर वेतन प्रदान करने की बात कही थी, लेकिन बाद में पिक्स शब्द लिखकर अध्यापकों को टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोर्ट केस का हवाला देकर मामला लटका दिया गया, जबकि सरकार कोर्ट केस करने वाले लोगों को नियमित करवा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ अब 14 सितंबर को घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले में अवश्यक कार्रवाई न करने पर आंदोलन को ओर अधिक उग्र किया जाएगा। इस मौके पर एजुकेशन खंडों के अध्यक्ष विपिन कौशल, राजेश, विनय, रणजीत, अंकज डोगरा, यश चौहान, हरदेश, कुलदीप, उमेश, जुल्फी राम, संजीव, रमन, विजय, राजेश व रविंद्र कटोच सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App