फरार लुटेरों की पहचान पुलिस ने बिछाया जाल

By: Sep 6th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  नालागढ़ एटीएम लूट मामले में फरार चल रहे लुटेरों की पुलिस ने पहचान कर ली है, और उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों के लिए रवाना भी कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लूटपाट के प्रयास के इस मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है जिनके आधार पर फरार आरोपियों को टे्रस किया गया है। इसके अलावा मंगलवार को घायल कमलेश के होश में आने के बाद उससे भी जांच अधिकारी ने पुछताछ की है बताया जा रहा है कि इस मामले में संल्पित लोगों को लेकर उसने कई अहम जानकारीयां उगली है। उधर, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही  है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। सूत्रों के मुताबिक मृतक सागर की मौत के कारणों को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। यहां उल्लेनीय है कि नालागढ़ के चौकीवाला स्थित एटीएम लूट की कोशिश में आए लुटेरों की ढेरोवाल में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी, इस मुठभेड़ में मंड़ी निवासी सागर की मौत हो गई थी। जब कि कमलेश नाम का युवक घायल हो गया था। इस मामले में करीब तीन लोग फरार हो गए थे। इनके बारे में पुलिस ने अहम जानकारी जुटाने के बाद उनकी पहचान कर ली है, पुलिस मौके की तलाश में है और मौका मिलते ही उन्हें गिरफ्त में ले लिया जाएगा। मामले की गहनता से जांच में जुटी पुलिस इस लूट के प्रयास और इससे पहले चोरी के हुए मामलों की कडि़या जोड़ने की कोशिश कर रही है। दरअसल अब तक जितने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है उनमें दो कारों की संलिप्ता सामने आई है । पुलिस इस आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है कि कहीं इसमें कोई स्थानीय युवक भी तो इसमें संलिप्त तो नहीं है। बहरहाल पुलिस ने कई और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया है ताकि कुछ और जानकारी जुटाई जा सके। उधर, मंगलवार को साउथ रेंज के आईजी अजय यादव ने भी नालागढ़ में घटनास्थल का दौरा किया और जरूरी दिशा निर्देंश दिए। उन्होंने जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की बात कही है। एसपी बददी राहुल नाथ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शामिल लुटेरों की पहचान कर ली है और इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को घायल कमलेश से भी पीजीआई में पुछताछ कर कुछ जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमलेश को डाक्टरों दवारा फिट घोषित करने के इंतजार में है ताकि उसे गिरफतार किया जा सके और फिर कोर्ट में पेश कर रिमांड में सच उगलवा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App