फरीदाबाद में खुली उज्जीवन बैंक की शाखा

By: Sep 28th, 2017 12:02 am

फरीदाबाद— देश भर में बैंकों का संचालन देश और उसके नागरिकों की आर्थिक प्रगति का प्रतीक है । ग्रामीण परिवेश में यह ओर भी अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है जब स्थानीय लोग वित्तीय रूप से सशक्त हो जाते हैं जिससे की देश का आर्थिक माहौल और अधिक सदृढ हो जाता है। यह मानना है फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला का जो कि आज भारत सरकार के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अंर्तगत उज्जीवन स्माल फाईनैंस बैंक का उद्घाटन करने आए हुए थे। इस बैंक ने अपनी शाखा खोलकर स्थानीय लोगों को विश्वस्तरीय बैंकिंग सेवा के ओर करीब ला दिया है। इस शाखा का उद्घाटन सुमन बाला ने किया। वर्तमान में आरबीआई द्वारा स्वीकृत बैंक के समूचे प्रदेश में 18 जिलों में 26 शाखाएं हैं। बैंक के एमडी और सीईओ समित घोष ने बताया कि बैंक के उपभोक्ताओं का उनके द्वार पर विश्वस्तरीय बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा ंिजसमें उच्च कोटि की तकनीकों और डिजिटलाइजेशन का उत्तम समावेश देखने को मिलेगा। बैंक बिना शुल्क लिए न्यूनतम बैंलेंस के साथ सेविंग खाते उपलब्ध करवा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App