बाली के सामने भिड़े बावा-राणा के समर्थक

By: Sep 20th, 2017 12:07 am

newsबीबीएन- नालागढ़ कांग्रेस की गुटबाजी चुनावी समर के नजदीक आते ही मुखर होने लगी है। मंगलवार शाम को परिवहन मंत्री जीएस बाली के दौरे के दौरान भी हरदीप बाबा व लखविंद्र राणा के बीच चल रही गुटबाजी की जंग खुलकर सामने आई। दोनों ही कांग्रेसी दिग्गजों के समर्थक पूरे कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी कर अपने नेताओं के रुतबे का इजहार करवाते रहे। नारेबाजी में बेकाबू हुए सर्मथक एक किसी को घिसा पिटा तो किसी को बाहरी बताने से भी नहीं चूके। हालांकि परिवहन मंत्री ने इस पर कई बार कड़े तेवर कर कार्यकर्ताओं को लताड़ कर चुप भी करवाया। लेकिन सर्मथक नहीं रुके। बतातें चलें कि मंगलवार को परिवहन मंत्री जीएस बाली नालागढ़ में साढ़े सात करोड़ की लागत से बनने वाले बस स्टैंड की आधारशिला रखने पहुंचे थे। लेकिन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं के समर्थकों ने इस कार्यक्रम में नारेबाजी कर माहौल गर्मा दिया, एक दफा तो दोनों के सर्मथक भिड़ते-भिड़ते बचे, लेकिन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने बीच बचाव कर उन्हेंशांत करवाया । दीगर है कि नालागढ़ में कांग्रेस की टिकट के लिए दावेदारी जता रहे श्रमिक कल्याण बोर्ड के चैयरमेन हरदीप बावा व पूर्व विधायक लखविंद्र राणा के बीच अरसे से खींचतान चल रही है। बस स्टैंड के शिलान्यास कार्यक्रम में दोनों नेता अपने अपने सर्मथकों के साथ पहुंचे थे। श्री बाली के पक्ष में नारे लगाते समर्थकों ने एक दूसरे नेताओं के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए, परिवहन मंत्री ने टोका भी लेकिन वर्कर कहां शांत हुए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App