बिलिंग में शान से उड़ेंगे 15 जांबाज सैनिक

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

newsबैजनाथ— बिलिंग घाटी के आसमान पर अगले महीने एयरफोर्स के 15 जवान हैरतअंगेज करतब दिखाते नजर आएंगे। यही नहीं, इस दौरान ये जांबाज एक साथ डाइव लगाएंगे और लिम्का बुक में जगह बनाएंगे। इस शो एयरफोर्स के जांबाज टैंडम पायलटों के साथ उड़ान भरेंगे, वहीं नीले आकाश में वे उस टैंडम उड़ान से ही छलांग लगाएंगे। वहीं, दूसरी ओर पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी एयरफोर्स के इस इवेंट से गुलजार होगी। यह स्काई डाइविंग शो 12 अक्तूबर से होगा और पांच दिन चलेगा। यह शो बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन एवं एयरफोर्स ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित होगा। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने बताया कि 19 सितंबर को जिलाधीश कांगड़ा इस बारे बैठक भी करेंगे। वैसे भी 16 सितंबर से बिलिंग घाटी आधिकारिक तौर से फ्री फ्लायटों व टैंडम उड़ान भरने वालों का सिलसिला शुरू हो जाता है। अक्तूबर माह व नवंबर का महीना बिलिंग घाटी में मौसम के लिहाज से पैराग्लाइडिंग करने वालों के लिए वर्ष भर में उत्तम माना जाता है। इस दौरान इन महीनों में पैराग्लाइडरों को हवा का अच्छा दबाव मिल जाता है। अभी तक घाटी में विदेशी फ्री फ्लाइटों का आगमन शुरू नहीं हो सका है, लेकिन सितंबर के अंतिम व अक्तूबर के प्रथम सप्ताह के बीच घाटी में पैराग्लाइडरों का आगमन शुरू हो जाएगा। वहीं, दूसरी ओर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर का कहना है कि हम कोई न कोई इवेंट तो जरूर करवाएंगे। बिलिंग में मौसम खुलते ही पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया और घाटी में रौनक लौट आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App