बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर ली शपथ

By: Sep 28th, 2017 12:10 am

newsधनेटा  —  जनरल जोरावर सिंह महाविद्यालय धनेटा में  राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना मेगा कैंप का आयोजन चल रहा है। शिविर के दूसरे दिन बतौर संदर्भ प्रवक्ता वंदना चौहान जिला योजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर ने बौद्धिक सत्र-एक में बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ विषय पर स्वयंसेवकों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने बेटी पढ़ाओ व बेटी बढ़ाओ पर शपथ भी दिलवाई। उन्होंने किशोरी सशक्तिकरण योजना, मदर टैरेसा योजना व बाल विकास सुरक्षा योजना की जानकारी दी। उन्होंने गुड टच व बैड टच पर एक वृत्तचित्र दिखाया। बौद्धिक सत्र-दो में बतौर संदर्भ प्रवक्ता डिप्टी डायरेक्टर व प्रोजेक्ट आफिसर ग्रामीण विकास विभाग संजीत सिंह ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर स्वयंसेवकों को महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर का शुभारंभ प्रभात फेरी से हुआ, जिसका  नेतृत्व डा. मनोज डोगरा व डा. अर्पित कास्था ने किया। योग, व्यायाम व प्रार्थना सत्र का नेतृत्व डा. कुलभूषण ने किया। कैंप कमांडर डा. राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिला कल्याण अधिकारी व जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा बौद्धिक सत्र में बतौर संदर्भ  प्रवक्ता रहेंगे। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा. मनोज डोगरा राजकीय महाविद्यालय भोरंज, डा. कुलभूषण शर्मा राजकीय महाविद्यालय करसोग, सुखदेव राजकीय महाविद्यालय नादौन, डा. अर्पित कास्था राजकीय महाविद्यालय बड़सर व सहायक प्रो. कुलदीप, अरविंद शर्मा, विनीत कुमार, संजीव, सुनील, सुरेश, योगेश रतन, मीना वर्मा, संयोगिता, नेहा व अरुणा आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App