भवन में जगह-जगह आई दरारें

By: Sep 5th, 2017 12:07 am

newsशिलाई – प्राथमिक शिक्षा खंड कफोटा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला च्याली में साढ़े 14 लाख की लागत से बना स्कूल भवन उद्घाटन से पहले ही गिरने के कगार पर हो गया है। भवन में जगह-जगह दरारें आ चुकी हैं। शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी इस बारे में अपना पल्लू झाड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत शिक्षा उपनिदेशक एलिमेंटरी से करके मामले की जांच करने की मांग की है। चियाली निवासी प्रताप सिंह, मामराज, तपेंद्र, सुरेश कुमार, दुलाराम, अनिल कुमार, राजूराम, चंद्रमणी, साहिबू राम, क्लासी राम, दीप चंद, टीकाराम, परमानंद, खजान सिंह व विनोद शर्मा सहित च्याली निवासियों का कहना है कि स्कूल भवन में किए गए कार्य में भारी अनियमितताएं बरती गई हैं जिसकी वजह से स्कूल भवन का काम पूरा होने से पहले ही दरारें आ गई हैं। निर्माण करते समय न तो सही गुणवत्ता वाला मैटिरियल लगाया गया है और सीमेंट व सरिया का अनुपात भी ठीक नहीं है7 भवन की नींव भी ठीक से नहीं बनी है। नतीजतन साढ़े 14 लाख की लागत से बना स्कूल भवन में दरारें आ गई हैं और तथा नींव खाली हो गई है। कमरों में दरारें आ गई हैं। ग्रामीणों ने बीपीईओ, बीआरसी, एसएमसी अध्यक्ष व कनिष्ठ अभियंता के मिलीभगत होने के आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि कोई हादसा होता है तो उसके लिए विभाग उत्तरदायी होगा। उधर, इस बारे में बीपीईओ रतिराम रंगवाल व बीआरसी बलबीर पुंडीर से बात की गई तो उन्होंने पल्लू झाड़ते हुए बताया कि उन्हें इस बारे में स्वीकृत राशि व मामले का कोई पता नहीं है। उधर जिला उपनिदेशक एलिमेंटरी दलीप सिंह नेगी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत उन्हें अभी तक नहीं पहुंची है। मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। जल्द ही मामले की जांच करवाई जाएगी। यदि शिकायत सही पाई जाएगी तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App