भुंतर में गहने खरीदने पर ऑफर

By: Sep 28th, 2017 12:05 am

भुंतर —  त्योहारी और विवाह सीजन के बीच ज्वेलरी खरीदने की तैयारी में बैठे कुल्लू वासियों के लिए सुखद समाचार है। नवरात्र से लेकर दीपावली तक आभूषण खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए भुंतर के राणा ज्वेलरी एंपायर ने तोहफे देने का ऐलान किया है। इस दौरान आभूषण खरीदने वाले एक लक्की उपभोक्ता को फ्री आभूषण मिलेंगे। इसके अलावा उपभोक्ताओं को अन्य रियायतें भी खरीददारी पर मिलेंगी। राणा ज्वेलर्स के संचालक नरेंद्र राणा ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए लक्की ड्रा योजना आरंभ की गई है। इसके तहत नवरात्र से लेकर दीपावली तक 50 हजार से अधिक के आभूषण खरीदने वाले 100 उपभोक्ताओं को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना में शामिल लक्की विजेता को 50 हजार रुपए के आभूषण फ्री दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि त्योहार के सीजन में आभूषण खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है और इस दौरान आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है। लिहाजा, शोरूम की ओर से इस योजना का आगाज किया गया है, जो दीपावली तक चलेगी। उन्होंने बताया कि राणा-ज्वेलर्स इकलौता शोरूम है, जहां पर उपभोक्ताओं को सौ फीसदी रिटर्न सुविधा सभी प्रकार के आभूषणों पर मिलती है। इस शोरूम में उपभोक्ताओं को विवाह-शादी के लिए गहनों के अलावा हॉलमार्क और ब्रांडेड गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी भी यहां पर उपलब्ध होती है। उधर, गुरुवार से आरंभ हुए नवरात्र के साथ ही गहनों की खरीददारी को लोगों ने भी प्लानिंग बना ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App