महाकाल में उमड़ा आस्था का सैलाब

By: Sep 3rd, 2017 12:07 am

newsबैजनाथ – महा कालेश्वर मंदिर महाकाल में चल रहे भद्र पद माह के शनिवार के चलते हजारों श्रद्धालुओं ने भारी बरसात के बावजूद भी भोले नाथ के दर्शन किए। मंदिर परिसर में स्थापित शनिदेव बनी पूजा-अर्चना कर शनिशिला पर क्विंटलों के हिसाब से तेल माह तिल काला वस्त्र चढ़ा। सुबह चार बजे से ही मंदिर खुलने के साथ भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। भक्तों की लाइनें मंदिर के होते हुए मुख्य गेट के आगे पुल तक पहुंची गई। दोपहर चार बजे तक मात्र पर्चियों के माध्यम से भक्त एक लाख 60 हजार रुपए भोले नाथ को अर्पित कर चुके थे। यह क्रम जारी रहा। इस मौके पर एसडीएम तहसीलदार व मंदिर सहायक अधिकारी के अतिरिक्त पूर्व मंदिर ट्रस्टी तिलक डोगरा ट्रस्टी कुलविंद्र राणा विलायती राणा, पूर्ण चंद बक्शी, रमेश शर्मा, रमेश उपाध्यक्ष, रवि सिपहिया के साथ सभी ट्रस्टीयों ने पूरा दिन भोले नाथ की सेवा की। इस बीच ज्वालाजी से आए शिव भक्तों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। इसमें हजारों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था व अन्य सभी प्रबंध किए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App