मां बज्रेश्वरी के शहर…हर परफार्मेंस दमदार

By: Sep 11th, 2017 12:10 am

newsकांगड़ा —  प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के  ‘डांस हिमाचल डांस’ का ऑडिशन बहुतकनीकी संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया। यहां प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुतियां देकर मेहमानों का मन मोह लिया। कुल 90 प्रतिभागियों ने रविवार को डीएचडी के मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डांस गुरु नवीन पाल जानी के साथ सेलिब्रिटी गेस्ट और विशेष मेहमानों ने मंच पर नृत्य कर माहौल को रंगीन बना दिया। उत्साहित प्रतिभागी प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही आयोजन स्थल पर पहुंच गए थे। फार्म भरने की औपचारिकता पूरी करने के बाद उन्होंने ऑडिशन दिया। निर्णायक मंडल में शामिल डांस गुरु नवीन पाल जानी एवीएलसीसी संस्थान की सेंटर हैड रीतिका अत्री व ‘मिस्टर हिमाचल’ के फाइनलिस्ट रोहित शर्मा ने प्रतिभागियों के हुनर की परख की। कार्यक्रम में मिसेज पंजाब प्राइड ऑफ नेशन अदिति अग्रवाल व ‘मिस हिमाचल 2017’ फाइनलिस्ट एवं मिस परफेक्ट बॉड़ी का खिताब हासिल करने वाली पलक शर्मा ने सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत की। जज नवीन पाल जानी ने बीच-बीच में प्रतिभागियों को अपने कमेंट्स ही नहीं दिए बल्कि उन्हें डांस के गुर भी बताए। एंकर मनोज ने बेहतरीन मंच संचालन कर मेहमानों का मन मोह लिया। वीएलसीसी संस्थान हमीरपुर के प्रबंध निदेशक विनय राणा व डा. परिमा दीक्षित राणा की गरिमामयी मौजूदगी में आयोजित इस ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अपना टेलेंट दिखाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। दुल्हन के शृंगार और लिबास में उक्त संस्थान की युवतियों ने इस मौके पर रैंप वॉक कर मेहमानों का मन मोह लिया।अदिति अग्रवाल, पलक शर्मा और रोहित शर्मा ने भी मॉडलिंग कर इन लम्हों को यादगार बना दिया। मिसेज पंजाब प्राइड ऑफ नेशन अदिति अग्रवाल ने कहा के यह मंच वास्तव में अनोखा हैं, जो प्रतिभाओ को मुकाम दिलवाने में अवश्य सार्थक होगा। उन्होंने कहा इसके लिए कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रबंधन बधाई का पात्र है। ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट पलक शर्मा ने इस मौका पर कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच के साथ जुड़कर हमेशा ही कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।

डीएचडी  के मंच पर ‘झूठ बोले कौआ काटे’

 कांगड़ा में ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों ने फिल्मी गानों पर बांधा समां

 कांगड़ा —

‘डांस हिमाचल डांस’ के मंच पर यह साबित हो गया कि  पहाड़ में हुनर की कोई कमी नहीं है। परख हुई तो लाजवाब प्रस्तुतियोंं से प्रतिभागियों ने सबका मनमोह लिया। डांस गुरु नवीन पॉल जानी ने कांगड़ा की नन्ही कृतिका को टैग लगाकर प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन की शुरुआत की। बहुतकनीकी संस्थान के सभागार में आयोजित डीएचडी ऑडिशन के मौके पर बालीवुड स्टाइल प्रस्तुतियों के साथ-साथ डांस में कला का भी मिश्रण प्रतिभागियों ने दिखाया। साथ ही प्रतिभागियों द्वारा भांगडे पर भी प्रस्तुतियां दी गईं।  ‘आजा नच लै मेरे यार तू नच लै’ गीत पर नौ साल की अंशिका ने खूब ठुमके लगाए। अधिकांश प्रतिभागियों ने डांस के लिए ‘प्रेम रत्न धन पायो’ व ‘राधा तेरी चुनरी’ आदि गानों पर नृत्य को तरजीह दी। नन्हे सक्षम व साक्षी ने चार दशक पुरानी बॉबी फिल्म के गीत ‘झूठ बोले कौआ काटे’ पर प्रस्तुति देकर अभिनेता ऋषि कपूर और डिंपल कपाडि़या की यादें ताजा कर दीं।  खचाखच भरे हाल में प्रतिभागियों के हौसला बढ़ाने के लिए  तालियों का सिलसिला लगातार जारी रहा। दूर गांव से बुजुर्ग  दादा भी अपनी पोती का  डांस देखने आए थे।  मौका मिला तो गुरुओं ने अपने शिष्यों के साथ भी मंच साझा कर डीएचडी के मंच की गरिमा को बढ़ाने का ही कार्य किया है । जेरी और रेखा के अपने शिष्यों के साथ किए गए नृत्य को मेहमानों ने खूब सराहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App