मुबारिकपुर में बाइक पर दांव

By: Sep 1st, 2017 12:05 am

अंब —  प्रदेश के सुप्रसिद्ध दंगलों में पहचान बना चुके जय बाबा लखदाता दंगल मुबारिकपुर में तीन सितंबर को होने वाले महादंगल में भारत केसरी खिताब से प्रख्यात आठ व हिमाचल केसरी व अन्य छह बड़े पहलवानों के शिरकत करने से कुश्ती देखने के शौकीन लोगों में काफी उत्साह है। मुबारिकपुर दंगल कमेटी के प्रधान ओंकार सिंह,  सहयोगी मिंटू ठाकुर, पूर्ण सिंह, रमेश सिंह, पप्पी व परमजीत आदि ने बताया कि कुश्तियों के दौरान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो सके, इसके लिए दंगल कमेटी ने कई अहम फैसले लिए हैं। उक्त नामी  पहलवानों के अलावा अखाड़े में पहुंचने वाले अन्य सभी पहलवानों को भी पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। कमेटी ने अपने प्रयासों से  दंगल में उन नामी पहलवानों को पहली बार आमंत्रित किया है जो कि विश्व प्रसिद्ध हैं। भारत केसरी पहलवानों में जस्सा पट्टी, प्रवेश दिल्ली, कोहली सोमवीर रोहतक, हितेश काला, विनय जम्मू, सुनील जीरकपुर, प्रिंस कोहली, हिमाचल केसरी व पंजाब से पम्मा डेरा बाबा नानक, अमित चंडीगढ़, विकास खन्ना, पंकज राणा गन्नी होशियारपुर व विशाल पटियाला हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सभी नामी पहलवानों की केवल एक-एक निर्धारित कुश्ती की जाएगी। फाइनल कुश्ती के विजेता पहलवान को मोटरसाइकिल इनाम के रूप में दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि समाजसेवी इकबाल अली, दर्शन सिंह, भाजपा नेता राजेश ठाकुर, आशीष कुमार, अशोक शर्मा, सुभाष ठाकुर, गणेश स्टील कंपनी के मालिक सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य सहयोग कर रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App