मेजबान सनावर बना किर्लोस्कर ट्रॉफी चैंपियन

By: Sep 10th, 2017 12:05 am

लारेंस स्कूल सनावर में किर्लोस्कर बिजनेस क्विज का आयोजन

कसौली— दि लारेंस स्कूल सनावर में 13वें किर्लोस्कर इंटर स्कूल बिजनेस क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया।  आइकोनिक किर्लोस्कर ग्रुप द्वारा प्रायोजित इस कंपीटीशन में  मेजबान सनावर समेत देश प्रदेश की 14 टीमों ने क्रमशः आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई, बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, डलहौजी हिलटॉप स्कूल डलहौजी, दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन, कसिगा स्कूल देहरादून, लर्निंग पाथस स्कूल मोहाली, लारेंटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हाल शिमला, मयो कालेज ब्वायज अजमेर, पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू, स्केंडिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, सेंट लुक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन, वल्हम व्बायज स्कूल देहरादून, वेल्बेर्ग एलेन स्कूल मसूरी, वाईपीएस पटियाला हिस्सा लिया। मेजबान सनावर के साथ देश प्रदेश की 14 टीमें करीब दस बजे स्कूल के ऐतिहासिक बार्न हाल में स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरने के लिए एकत्र हुई स्क्रीनिंग टेस्ट में जहां विद्यार्थियों का सही बुद्धि प्रशिक्षण, सामान्य ज्ञान पर सही पकड़ की पड़ताल की गई, वही क्विज मास्टर गौतम बोस  ने वाणिज्य जगत में ब्रांड्स, मुद्रा, मल्टीनेशनल कंपनीज, वाणिज्य जगत की प्रख्यात शख्सियतों, वाणिज्य तकनीक और उत्पाद पर उठाए प्रश्नों के सटीक जवाबों के आधार पर 14 टीमों में से छह टीमों को फाइनल राउंड के लिए मंच पर आमंत्रित किया। स्क्रीनिंग टेस्ट को भेद कर फाइनल राउंड के लिए मेजबान सनावर, कसिगा स्कूल देहरादून, लर्निंग पाथस स्कूल मोहाली, मयों कालेज ब्वायज अजमेर, सेंट लुक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन और वल्हम ब्वायज स्कूल देहरादून को क्विज मास्टर गौतम बोस ने मंच पर आमंत्रित किया। फाइनल राउंड में क्विज लांच पैड, इनक्रेडिबल इंडिया, फ्लैग इट, फास्ट एंड क्वेरियस, जस्ट लिस्टेड थीम्स पर आधारित सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ, मेजबान सनावर ने पहले दो थीम्स से गुजरते हुए ब्वायज अंकों से शुरुआत कर  ली थी, अंतिम चरण में वल्हम ब्वायज स्कूल देहरादून -30, कसिगा स्कूल देहरादून-25, मयों कालेज ब्वायज अजमेर-30, लर्निंग पाथस स्कूल मोहाली-35, सेंट लुक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन-20 और मेजबान दि लारेंस स्कूल सनावर ने-95 अंक लेकर 13वां किर्लोस्कर इंटर स्कूल बिजनेस क्विज कंपीटीशन  अपने नाम कर लिया। दि लारेंस स्कूल सनावर में आयोजित 13वां किर्लोस्कर इंटर स्कूल बिजनेस क्विज कंपीटिशन में गरिमा सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गरिमा सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App