मेडिकल कालेज नाहन में हांफे जेनेरेटर

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

नाहन – सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में भले ही प्रदेश का तीसरा मेडिकल कालेज शुरू हुए एक साल की अवधि हो चुकी है, परंतु अभी भी कालेज में सुविधाएं जिला अस्पताल की ही मरीजों को मिल रही हैं। भले ही स्टॉफ की संख्या में इजाफा हो गया हो, परंतु अभी तक मेडिकल कालेज में पुरानी व्यवस्था से ही काम चलाया जा रहा है। हालत यह है कि मेडिकल कालेज में पुरानी ही एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन से जहां कार्य चलाया जा रहा है, वहीं लाइट न होने की स्थिति में जेनेरेटर भी पुराने ही काम चला रहे हैं। सोमवार को शट्डाउन के दौरान मेडिकल कालेज के अधिकांश हिस्सों में बिजली की सप्लाई बंद रही। ऐसे में कालेज में जो जेनेरेटर रखे हैं वह भी सफेद हाथी दिखाई दिए। मेडिकल कालेज के ओपीडी में जहां दिन भर मरीज पसीने-पसीने हो रहे थे वहीं कालेज की लैब, एमर्जेंसी वार्ड व ब्लड बैंक के अलावा वार्डों में भी लाइट की कोई व्यवस्था नहीं थी। मरीज व उनके तीमारदार दिन भर गर्मी से बेहाल रहे। गौर हो कि सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में शट्डाउन था। मेडिकल कालेज में सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों व उनके तीमारदारों को उठानी पड़ी, जबकि मेडिकल कालेज का स्टाफ भी दिन भर पसीने-पसीने रहा। बताया जा रहा है कि मेडिकल कालेज में जो दो-तीन जनरेटर लगे हैं वह भी कुछ समय के लिए ही चलाए गए, जिसके बाद दिन भर व्यवस्था ठप रही। उधर, इस संबंध में जब डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन की प्रधानाचार्य डा. जयश्री शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के कुछ आवश्यक हिस्सों में जनरेटर की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा अन्य वार्डों व प्रयोगशालाओं में जेनेरेटर की व्यवस्था में अभी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज को अभी आरंभ हुए एक वर्ष का समय हुआ है, परंतु इतनी कम अवधि में सुविधाओं में भारी इजाफा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App