मेडिकल भत्तों का निपटारा न होने से आहत

By: Sep 6th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  पेंशनरों के चिकित्सा भत्ता बिलों के निपटारा न होने से पेंशनरों में भारी रोष है। पेंशनरों का कहना है कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के निपटारा न होने से पेंशनरों को अपने उपचार करवाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेंशनरों ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही पेंशनरों के इन बिलों का भुगतान किया जाए, ताकि पेंशनरों को राहत मिल सके। पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ इकाई के प्रधान सीता राम ठाकुर की अध्यक्षता में लोनिवि विश्राम गृह नालागढ़ में आयोजित बैठक में सदस्यों ने मुख्यमंत्री से इसके लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की पूरजोर मांग उठाई है। बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर भी विचार विमर्श हुआ और प्रस्ताव पारित करके संबंधित विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित किए गए। बैठक में संघ के महासचिव प्रेम चंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगतार सिंह रनोट, उपप्रधान केएन गुप्ता, सह सचिव हेमराज भंडारी, कोषाध्यक्ष ठाकुर सिंह, प्रसार सचिव शिव कुमार शर्मा, सलाहकार जगतार सिंह राणा, विशेष आमंत्रित सदस्य पोहू लाल, कार्यकारिणी सदस्य श्याम लाल गुप्ता, अमर सिंह, मस्त राम, रामकिशन, रामनाथ, सुरेश चंद्र, शाम लाल, मेहर चंद, जगदीश राम, बलदेव सिंह चंदेल, बख्शी राम, रामदयाल, पाल सिंह, शिव कुमार, एसआर कौंडल आदि उपस्थित रहे। संघ के प्रधान सीताराम ठाकुर ने कहा कि बैठक में चिकित्सा बिलों के भुगतान, एचआरटीसी के पेंशनरों की पेंशन का स्थायी निर्धारण करने, हिमाचल के पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर सभी लाभ देने सहित स्थानीय मुद्दों पर गहनता से विचार-विमर्श हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App