मैराथन में विजय कुमार फर्स्ट

By: Sep 28th, 2017 12:10 am

newsहमीरपुर  —  हिमाचल प्रदेश के हर जिला एवं गांव की तरह धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में भी पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। यह बात प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री ने विश्व पर्यटन दिवस पर ‘स्टेप टुवर्डस कमलाह फोर्ट’  सेव कमलाह फोर्ट क्रॉस कंट्री मैराथन के समापन के अवसर पर सैकड़ों युवाओं, खिलाडि़यों एवं क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कही।  इससे पहले नरेंद्र अत्री एवं मिक्स मार्शल आर्ट के राष्ट्रीय कोच रणवीर ठाकुर ने मैराथन को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। श्री अत्री ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर टीहरा पंचायत, टूरिज्म स्काउट इंडिया, अटल वेलफेयर सोसायटी की टीम ने 392 साल पुराने कमलाह किला के नाम पर क्रॉस कंट्री मैराथन का आयोजन कर एक प्रयास किया है। सीनियर वर्ग पुरुष में विजेताओं में विजय कुमार ने प्रथम, डिंपल शर्मा ने द्वितीय, पवन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में नेहा ने पहला, बबीता ने दूसरा, शिल्पा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जूनियर अंडर-17 वर्ग में लड़कों में साहिल शर्मा ने प्रथम, अजय कुमार ने दूसरा, अमन देव ने तीसरा, सर्वजीत ने चौथा, सचिन राणा ने पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं, जूनियर अंडर-17 बालिकाओं में शिवाली ने पहला, रिचा ने दूसरा, राशि ने तीसरा, मंजुला ने चौथा, कशिश ने पांचवां स्थान हासिल किया। इसके अलावा हर वर्ग में प्रथम दस स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं स्मति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं टीहरा पंचायत प्रधान सुरेंद्र पठानिया, नरेश राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में युवा खिलाडि़यों के साथ-साथ स्थानीय पूर्व सैनिकों, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं से संबधित लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल परमार, अनिल अत्री, हेम सिंह, ब्रिज लाल, संतोष कुमार, रिंकू कुमार, संदेश कुमार, हेमराज आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App