मोदी-योगी की पेंटिंग पर बेघर

By: Sep 10th, 2017 12:03 am

यूपी में मुस्लिम महिला को महंगा पड़ा तस्वीर बनाना

NEWSबलिया— 24 साल की नगमा परवीन बोल नहीं पाती हैं, लेकिन दिल की बात वह खूबसूरत पेंटिंग्स से बयां करती हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद इस मुस्लिम विवाहिता ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग्स बनाकर पति को दिखाई। पति को पीएम-सीएम की पेंटिंग्स दिखाना नगमा को भारी पड़ गया, उसकी न सिर्फ ससुरालवालों ने पिटाई की, बल्कि पागल करार देकर घर से बाहर कर दिया। चौंकाने वाली यह घटना जिला के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बसारिकपुर गांव की है। ससुराल में पिटाई के बाद बेघर कर दी गई नगमा जब मायके पहुंची तो पिता मोहम्मद शमशेर खान ने पुलिस को इस घटना की तहरीर दी है। पुलिस अभी घटना की जांच में जुटी है। जिला के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मटूरी गांव निवासी मोहम्मद शमशेर खान की पुत्री नगमा परवीन (24) की शादी इसी थाना क्षेत्र के ही बसारिकपुर गांव निवासी हाजी सेराजूल खान के बेटे परवेज खान के साथ 26 नवंबर, 2016 को हुई थी। दहेज को लेकर अकसर ससुराल वाले उन्हें परेशान किया करते थे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद उन्होंने पीएम मोदी और सीएम आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाई। पेंटिंग बनाकर अपने पति परवेज को दिखाई। यह परवेज को पसंद नहीं आई और उसने अपने परिवार वालों को भी पेंटिंग दिखाई। परिवार वाले उसे पागल कहकर मारना पीटना शुरू करने लगे। इससे परेशान होकर पीडि़ता ने अपने पिता शमशेर को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पिता ने जब ससुराल वालों से पूछताछ की तो उन्होंने उसे बताया कि यह पागल हो गई है। नरेंद्र मोदी और योगी का फोटो बनाकर घर में लगा रही है। इसको यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App