यूआईएन से जुड़ेंगे शस्त्र धारक

By: Sep 29th, 2017 12:01 am

आनी — शस्त्र लाइसेंस धारकों को अब विशिष्ट पहचान नंबर(यूआईएन) जारी होंगे, जिसके लिए केंद्र सरकार ने एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है। अतिरिक्त जिला उपायुक्त कुल्लू राकेश शर्मा ने इसके लिए जिला के सभी एसडीएम कार्यालयों को उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से 31 मार्च, 2016 के बाद जारी किए गए शस्त्र लाइसेंस धारकों को अब विशिष्ट पहचान नंबर(यूआईएन) से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के तहत जिला कुल्लू के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को ऑनलाइन किया जा रहा है। एसडीएम आनी पंकज शर्मा ने बताया कि ऐसे में वे सभी लोग, जिन्होंने शस्त्र लाइसेंस बना रखे हैं और अभी तक विशिष्ट पहचान नंबर (यूआईएन) से नहीं जोड़ा है, तो वे 31 अक्तूबर, 2017 से पूर्व मूल शस्त्र लाइसेंस सहित अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कूल्लू  के कार्यालय में इसकी औपचारिकता को पूरा कर लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अवधि के दौरान जारी किए गए शस्त्र लाइसेंस बिना विशिष्ट पहचान नंबर (यूआईएन) के वैध नहीं होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App