राम रहीम के डेरे में 300 लोगों की अस्थियां

By: Sep 21st, 2017 12:02 am

सिरसा— डेरा सच्चा सौदा के उपाध्यक्ष डा. पीआर नैन ने हरियाणा पुलिस की एसआईटी को 300 लोगों के नामों की लिस्ट सौंपी है। इस लिस्ट में उन लोगों के नाम हैं, जिनकी अस्थियां (अंत्येष्टि के बाद) डेरा के खेतों में मोक्ष मिलने की इच्छा से डाल दी गईं। वहीं एसआईटी को लीड कर रहे कुलदीप बेनीवाल ने इस लिस्ट की पुष्टि कर दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि जमीन में कंकाल दबे होने की कोई जानकारी नहीं है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या डाक्टर नैन ने पूछताछ में यह माना है कि डेरे में 600 लोगों की अस्थियां और कंकाल दबे हुए हैं तो बेनीवाल ने इस बात से इनकार कर दिया। कुलदीप बेनिवाल का कहना है कि उन्होंने परसों डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना से पूछताछ की थी और मंगलवार को उपाध्यक्ष डा. पीआर नैन को बुलाया गया था। नैन ने 300 लोगों की लिस्ट उन्हें सौंपी है, जिनके बारे में दावा किया गया है कि इनके परिजनों ने अपनी मर्जी से अंत्येष्टि के बाद अस्थियां और राख डेरे के खेतों में डाल दीं। नैन ने एसआईटी के सामने दावा किया कि यह डेरा की पुरानी परंपरा है। वहीं इस पूरे मामले में बेनिवाल ने कहा कि हम इस लिस्ट को वेरिफाई करेंगे। गौरतलब है कि डेरा प्रमुख राम रहीम को अदालत की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद से डेरे में कंकाल दबे होने के आरोप कुछ पुराने सेवादारों के हवाले से सामने आ रहे हैं। यह भी आरोप हैं कि कुछ लोगों की हत्या करके उनकी लाशों को डेरा में दबाया गया है। कोर्ट आर्डर पर डेरा की जांच भी हो चुकी है। जानकारी के बाद खुदाई भी कराई गई, लेकिन कंकाल निकलने की आधिकारिक सूचनाएं नहीं मिली। हालांकि, एक बार फिर से कंकाल दबे होने की खबरें सामने आ रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App