रोनहाट-ददाहू कालेजों का शुभारंभ

By: Sep 20th, 2017 12:07 am

newsरोनहाट – प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कर कमलों द्वारा अध्यक्ष रोजगार सृजन एवं संसाधन विकास समिति हर्षवर्धन चौहान की उपस्थिति में राजकीय महाविद्यालय रोनहाट का शुभारंभ व भवन का शिलान्यास वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया। इसमें जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की लगभग लादी क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।  कालेज के उदघाटन को लेकर लादी जोन की तमाम जनता में खुशी का माहौल है। जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान का भी जनता द्वारा फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया, जबकि हर्षवर्धन चौहान ने भी जनता को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई व रोनहाट कालेज के लिए सरकार द्वारा तीन प्रोफेसर हिंदी, हिस्ट्री व अंग्रेजी विषय को पढ़ाने के लिए डिप्यूट किए गए। मुख्यमंत्री द्वारा सात सितंबर को रोनहाट में कालेज खोलने की घोषणा की गई व 12 सितंबर को कालेज की नोटिफिकेशन व 19 सितंबर को कालेज का शिलान्यास व उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। रास्त के ग्रामीणों द्वारा कालेज के लिए 35 बीघा जमीन  दी गई। दलीप सिंह चौहान ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के लिए लंबी आयु बारे भगवान से दुआ मांगी व उन्होंने अपने संबोधन में रोनहाट को दिया डिग्री कालेज के लिए मुख्यमंत्री का दिल की गहराइयों से स्वागत व धन्यवाद किया। इसके बाद हर्षवर्धन चौहान द्वारा हेल्थ सब-सेंटर जास्वी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खड़काहं का भी उद्घाटन किया गया। इस समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर हरबंस नेगी, प्रधानाचार्य डिग्री कालेज हरिपुरधार बलबीर सागर, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष शिलाई सीता राम शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोनिवि प्रमोद उप्रेती, सहायक अभियंता लोनिवि रोनहाट एचआर कौशल, नायब तहसीलदार विनोद कुमार, गुमान सिंह, अजय चौहान, मस्तराम पराशर, हरिराम शास्त्री, चेन सिंह सिंगटा, दिनेश सिंगटा, जीवाराम शर्मा, संतराम शर्मा व प्रताप शर्मा आदि कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

newsददाहू, श्रीरेणुकाजी – रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कस्बा ददाहू में लंबी मांग के बाद खुले डिग्री कालेज का मंगलवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिमला से विधिवत उदघाटन किया, जिसकी अनावरण की प्रक्रिया ददाहू में सीपीएस विनय कुमार ने निभाई। इससे पूर्व ददाहू बाजार से उदघाटन स्थल तक क्षेत्रवासियों ने सीपीएस विनय कुमार को बैंडबाजों के साथ सभा स्थल तक लाया। सीपीएस विनय कुमार ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ददाहू की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिया गया है, जबकि इससे पूर्व भाजपा की भी सरकारें रही, मगर ददाहू कालेज की मांग पर किसी का ध्यान नहीं गया। उन्होंने कहा कि ददाहू के डिग्री कालेज की कक्षाएं छात्रावास भवन में संचालित की जा रही हैं, जबकि ददाहू कालेज को अपना डिग्री कालेज भवन के लिए शीघ्र ही भूमि चयन प्रक्रिया के आदेश दे दिए गए हैं। कालेज भूमि के लिए ददाहू के नजदीक ही भूमि का चयन किया जा रहा है, जिसमें एफसीए की दिक्कतों को दूर कर इसके संचालन का रास्ता साफ किया जाएगा। वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रेणुका तपेंद्र चौहान ने ददाहू को आगामी समय में पीजी कालेज करने की मांग की। उन्होंने बताया कि ददाहू कालेज से सीधेतौर पर 25 पंचायतों के छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं ददाहू केंद्र बिंदू होने के चलते यहां पर कालेज के सफलतापूर्वक चलने की भी उम्मीद की जा रही है। इस दौरान उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने संबोधन में कहा कि कालेज संचालन में प्रशासन का पूरजोर सहयोग रहेगा।

नगर पंचायत दर्जे को मांगा पंचायत का सहयोग

सीपीएस विनय कुमार ने ददाहू कालेज के संचालन के दौरान अपने संबोधन में कहा कि ददाहू केंद्र बिंदु होने तथा उभरता हुआ कस्बा होने के चलते यहां पर नगर पंचायत से पूर्ण विकास की संभावनाएं हैं। इसको लेकर पूर्व में भी सहयोग की अपील की गई थी, मगर वह पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने एक बार फिर ददाहू को नगर पंचायत बनाने की अपील का ददाहू से सहयोग मांगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App