रोहिंग्या पर बंटीं महाशक्तियां

By: Sep 30th, 2017 12:04 am

चीन-रूस म्यांमार सरकार के साथ, अमरीका-ब्रिटेन-फ्रांस ने मांगी हिंसा पर रोक

newsसंयुक्त राष्ट्र— म्यांमार में रोहिंग्या शरणार्थियों के मसले पर अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से संयुक्त राष्ट्र की बैठक तो हुई, लेकिन महाशक्तियां बंटी नजर आईं। इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र की पहली ओपन बैठक में चीन और रूस ने जहां म्यांमार सरकार का समर्थन किया, वहीं अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ चल रही हिंसा रोकने की मांग की। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने म्यांमार में जारी हिंसा के माहौल को खत्म करने के लिए सुरक्षा परिषद से सख्त कदम उठाने की अपील की है। सुरक्षा परिषद की ओपन बैठक में अमरीकी राजदूत निकी हैली ने म्यांमार की हालत पर चिंता जताई है। उन्होंने म्यांमार को बर्मा पुकारते हुए काउंसिल सदस्यों से कहा कि हमें इस बात को कहने से नहीं हिचकना चाहिए कि बर्मा अल्पसंख्यक समुदाय के खात्मे के लिए क्रूर कैंपेन चला रहा है। उन्होंने अपने नागरिकों के खिलाफ हिंसारत होने का आरोप लगाते हुए म्यांमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हैली ने सभी देशों से आग्रह किया कि वे म्यांमार की सेना को हथियारों की सप्लाई करना बंद कर दें। अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस के साथ परिषद के काफी सदस्यों ने हिंसा पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा परिषद की कड़ी कार्रवाई का समर्थन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App