लियों-हांगो संपर्क सड़क की रखी नींव

By: Sep 8th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ —  प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी गुरुवार को पूह खंड के लियों में साढ़े आठ करोड़ की लागत से लियों से हांगो संपर्क सड़क के उन्नयन का शिलान्यास किया, जिससे लियों, हांगो व चुलिंग की लगभग दो हजार की आबादी लाभान्वित होगी तथा दो करोड 22 लाख रुपए की लागत से बहाव सिंचाई योजना की नवीनीकरण का शिलान्यास किया। इसके पश्चात नेगी ने ग्राम पंचायत लियों में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लियों व हांगो के 21 लोगों को नौतोड़ के पट्टे वितरित किए । इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला किन्नौर में विभिन्न सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है तथा जिला के सभी गांवों में पेयजल एवं सिंचाई  सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत  साढ़े चार वर्षो में पांच करोड़ 50 लाख खर्च किए गए हैं और जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में  दो करोड़ 96 लाख रुपए खर्च किए गए हैं । श्री नेगी ने कहा कि वर्ष 2017-18 में मल प्रवाह योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र रिकांगपिओ तथा सांगला में 29 लाख 28 हजार की राशि खर्च की गई है । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में 154 करोड़ रुपए की राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना लागू की गई है, जिसके तहत 85 हजार हैक्टेयर क्षेत्र को ड्रिप/फव्वारा सिंचाई प्रणाली के तहत लाकर 14 हजार किसानों को लाभान्वित किया जाएगा । इस अवसर पर महिला मंडल  लियों ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । श्री नेगी ने महिला मंडल लियों को सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से पांच हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर जनजातीय सलाहकार निर्मल नेगी, बीडीसी अध्यक्ष पूह टीकेटी, किनफेड चेयरमैन चंद्र गोपाल नेगी, टीएसी सदस्य प्रीतम फारका, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विशाल जस्वाल, लोक निर्माण एमआर नेगी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App