लोअर बाजार में फंसा फायर ब्रिगेड

By: Sep 12th, 2017 12:05 am

शिमला  —  शिमला के लोअर बाजार में यदि आग का हादसा हो जाए, तो वहां तक दमकल वाहनों का पहुंचना आसान नहीं है। दरअसल लोअर बाजार में जगह-जगह कब्जे किए गए हैं, ऐसे में यहां से दमकल वाहन गुजारने में मुश्किल हो रही है। सोमवार को बाजार में माकड्रिल के दौरान दमकल वाहन कुछ जगह फंसा। बाजार के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक पहुंचने में वाहन को 12 मिनट का समय लगा।  शिमला का लोअर बाजार बेहद संकरा है। यहां पर दुकानों के आगे कई जगह छज्जे आगे बढ़ाए गए हैं, वहीं कई जगह ओवर हैंगिग की गई है। इससे यहां एमर्जेंसी के दौरान दमकल वाहनों को गुजारना आसान नहीं है। दमकल वाहन बाजार में कई जगह फंस रहा है, इससे  इनको गुजारने में मशक्त करनी पड़ रही है। बाजार में हालात का जायजा लेने के लिए दमकल विभाग ने सोमवार को ट्रायल किया। इस दौरान सीटीओ ओर से दमकल वाहन दूसरे छोर में शेर-ए-पंजाब तक निकाला गया। दोपहर बाद 12.35 बजे सीटीओ से यह वाहन चलाया गया और दूसरे छोर तक 12.47 बजे ही पहुंच पाया। इस तरह  दमकल वाहनन को इस पूरे बाजार से गुजरने में 12 मिनट का वक्त लगा। बाजार में कुछ जगह दुकानदारों द्वारा की गई ओवर हैगिंग, बढ़े हुए छज्जों  और सड़क के किनारे बैठे तहबाजारियों की वजह से दमकल वाहन को गुजरने में मुश्किल हुई। बताया जा रहा है कि बाजार में टनल के समीप, सब्जी मंडी की ओर जाने वाले रास्ते की जगह के अलावा आगे भी दो  जगह वाहन गुजरने में काफी दिक्कत आई। इन जगहों में से वाहन को धीरे-धीरे निकालना पड़ा।  दरअसल लोअर बाजार से तहबाजारियों को नगर निगम हटा नहीं पा रहा है। यहां बाजार में जगह-जगह तहबाजारी बैठे रहते हैं। ऐसे में यदि आग लगने की कोई घटना बाजार में घट जाए, तो यहां भारी नुकसान हो सकता है। लोअर बाजार में भवन पुराने और लकडि़यों के बने  हैं। ऐसे में यदि यहां पर आग लगती है तो ये लकड़ी मकान आग की जद में बहुत जल्दी आ सकते हैं। वहीं आग को बुझाने के लिए  भी यहां समय पर वाहन पहुंचाना आसान नहीं होगा। सोमवार को भी स्टेशन फायर आफिसर डीसी शर्मा की अगुवाई में यहां से मॉकड्रिल की गई। इसमें फायर विभाग के कर्मचारियों के अलावा नगर निगम, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस ट्रायल के दौरान जहां-जहां दमकल विभाग का वाहन फंसा है, वहां नगर निगम प्रशासन द्वारा संबंधित दुकानदारों व तहबाजारियों पर कार्रवाई करनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App