शाहतलाई में लगी सचिवों की क्लास

By: Sep 20th, 2017 12:07 am

newsशाहतलाई – हिमाचल प्रदेश की सहकारिता को नया रूप देने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास विभाग नई दिल्ली व राज्य सहकारी बैंक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शाहतलाई में प्रदेश की कृषि सहकारी सभाओं के सचिवों व सदस्यों के लिए पांच दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ सहायक पंजीकरण सहकारी सभाएं बिलासपुर के प्रधान रमेश शर्मा ने किया। रमेश शर्मा ने कहा कि शिविर में मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिलों के 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रशिक्षण संस्थान शिमला के उपप्रधानाचार्य डा. जगदीश शर्मा ने कहा कि प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के निदेशक डा. जतिंद्र सिंह चौहान केंद्र सरकार की कई स्कीमों के बारे में चर्चा करेंगे। इसके साथ डा. जगदीश शर्मा व्यापार विकास योजना, मूल्यवर्धन व पेंशनर्ज प्रबंधन आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि डा. रवि शर्मा प्रतिभागियों को जिला परियोजना अधिकारी बिलासपुर व राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना पर भी लाभान्वित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App