शिक्षक दिवस पर गुरुओं को तोहफा

By: Sep 5th, 2017 12:02 am

पंजाब में 1337 नए भर्ती अध्यापकों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह देंगे नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ —  पंजाब में शिक्षक दिवस के अवसर पर 1337 नए भर्ती अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और अनुकंपा के आधार पर 50 वारिसों को भी नियुक्ति पत्र मिलेंगे।  शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने पूरे देश में मनाए जाने वाले ‘अध्यापक दिवस’ की समूचे अध्यापक वर्ग को बधाई भी दी। चौधरी ने अध्यापकों के नाम बधाई संदेश में कहा कि यह वह दिन होता है, जब हम देश के द्वितीय राष्ट्रपति और प्रथम उप राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हैं, जिनके जन्मदिन को अध्यापक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन महान दार्शनिक और प्रसिद्ध अध्यापक के तौर पर जाने जाने वाले डा. राधाकृष्णन के जीवन से सीख लेकर शिक्षा क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरणा मिलती है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र के निर्माता और सुदृढ़ समाज के रचयिता होते हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि मंगलवार को मोहाली स्थित मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम में ‘घर घर रोजगार मेले’ के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह मास्टर काडर अध्यापकों की भर्ती के लिए चुने गए 1337 नौजवानों को नियुक्ति पत्र देकर ‘अध्यापक दिवस’ का तोहफा देंगे। इस अवसर पर अनुकंपा के आधार पर मामलों के अंतर्गत 50 मृतक कर्मचारियों के वारिसों को भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इनमें से 40 की नियुक्तियां क्लर्क और दस की चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के तौर पर हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App