शिक्षाविद-समाजसेवियों और टॉप 10 होनहारों को मिलेगा सम्मान

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

नाहन – भारत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 50 सालों से समाजसेवा के क्षेत्र में नामी संस्था भारत विकास परिषद की नाहन शाखा अपने चर्चित कार्यक्रम गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शहर के जाने माने शिक्षाविदों, समाजसेवियों और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की योग्यता सूची में टॉप-10 में स्थान पाने वाले स्थानीय विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी। परिषद के नाहन शाखा अध्यक्ष अशोक सैणी, सचिव अरुण साथी और कोषाध्यक्ष कुनाल सचदेवा के अनुसार चार सितंबर शाम को चार बजे दिल्ली गेट के समीप महक रस्टोरेंट में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में इन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में करियर अकादमी के प्रधानाचार्य शिक्षाविद डा. केसी शर्मा, आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षाविद केके चंदोला, स्थानीय कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्य बिंदू बाला बडालिया, एसवीएन स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर, भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश के पूर्व महासचिव और शंखनाद मीडिया के संपादक श्रीकांत अकेला, 102 बार रक्तदान कर चुके समाजसेवी अमिल बंसल, मेडिकल सेवाओं के लिए प्रदीप कुमार, समाजसेवी याकूब बेग, गुरुद्वारा साहिब नाहन के मुख्य ग्रंथी और सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष अमरजीत परमार को इस महत्त्वपूर्ण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App