सफाई में शमरोड स्कूल नंबर वन

By: Sep 7th, 2017 12:05 am

नौणी  —  स्वच्छता पुरस्कार में ग्राम पंचायत नौणी के शमरोड स्कूल ने जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। इस स्कूल को ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा 50000रुपए का पुरस्कार दिया गया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में बायोटेक गाडन तैयार किया गया है, जिसमें दमबुटी, सटीवीया पिपलामेट,  लाजवंती, अश्वगंदा, तुलसी की कई किस्में, सर्पगंदा व अन्य कई प्रकार के औषधीय पौधे लगाए गए हैं। स्कूल द्वारा वर्षा का पानी संचयन प्लांट भी लगाया गया है, जिसमें वर्षा के पानी का इस्तेमाल स्कू ल के शौचालयों में किया जाता है। शमरोड स्कूल में बच्चों को कचरा प्रबंधन के बारे में भी बताया जाता है। बच्चों को प्रत्येक कक्षा में दो कूड़ादान मुहैया करवाए गए है। एक कूड़ादान में पेपर वेस्ट व दूसरे में प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया जाता है। इसके बाद स्कूल में वर्मीक पोस्ट कूड़ाघर तैयार किया गया है, जिसमे पेपर वेस्ट व प्लास्टिक वेस्ट को अलग-अलग एकत्रित किया जाता है। इसके बाद पेपर वेस्ट से खाद तैयार कि जाती है। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा का कहना है कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सवच्छता के बारे में भी सिखाया जाता है व यह गर्व की बात है स्कूल को  जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ। इन कार्याे के लिए शमरोड स्कूल को आबकारी एवं काराधान मंत्री प्रकाश चौधरी द्वारा दिया गया।  ग्राम पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर ने कहा कि शमरोड स्कूल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App