सरकार से सवाल… इन भवनों के ऐसे क्यों हैं हाल !

By: Sep 20th, 2017 12:10 am

news newsपंचरुखी —  हिमाचल सरकार के दावों से उलट जयसिंहपुर विधानसभा हलके की ग्राउंड रिपोर्ट निराश करने वाली है। कई बड़े प्रोजेक्टों पर काम नहीं हो पाया है, तो कई अधूरे हैं। चूंकि चुनाव सिर पर हैं, तो जनता भी जमा जोड़ में लग गई है। काम भी ऐसे रुके हैं, जो हर घर से  सीधे जुड़ते हैं। मसलन भौड़ी प्राइमरी स्कूल का भवन अधूरा है, तो सल्याणा में सरकारी भवन झाडि़यों से घिरे हैं। इसी तरह पंचरुखी ब्लॉक परिसर, अंद्रेटा पर्यटन विभाग का भवन और त्रेहल स्कूल की छत पर मंडराते बांस प्रदेश सरकार और चुने गए नुमाइंदों पर सवाल उठा रहे हैं। यही नहीं, खुंडली सामुदायिक भवन जैसे न जाने कितने जनहित से जुड़े काम हैं, जो प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।  लोग कहते हैं कि सरकार न तो इन भवनों की मेंटेनेंस करती है और न ही इन्हें इस्तेमाल करने के लिए किसी को किराए पर देती है। कुल मिलाकर सभी भवन अपना वजूद खोने लगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App