सीएम के दौरे को बनाया प्लान

By: Sep 21st, 2017 12:05 am

छछरौली में भाजपा मंडल ने बैठक कर बनाई रणनीति

यमुनानगर —  भारतीय जनता पार्टी मंडल छछरौली की बैठक छछरौली पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता हरियाणा विधान सभा के स्पीकर कंवरपाल ने की। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जिला में दो दिनों 23 व 24 सितंबर 2017 के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। हरियाणा विधान सभा के स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 सितंबर  को जगाधरी विधानसभा हल्के में आ रहे है। यह हम सब हल्का वासियों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री हमारे हल्के के लोगो से इतना प्यार करते है कि वो लगातार थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद हमारे हल्के में आकर करोड़ों रुपए के विकास कार्यो की घोषणा करते हैं। पहले की सरकारों में यह हल्का बहुत ज्यादा पिछड़ गया था, लेकिन अब भाजपा सरकार में हमारी पूरी कोशिश है कि इलाके में पुलो व सड़को का जाल बिछाया जाए ताकि आम जन को राहत मिल सकें। स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे हेलिकाप्टर से हथनीकुंड बैराज पहुंचेगेए वहां से खिजराबाद पहुंचने पर उनके नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हजारो मोटर साईकिलोए कारो व ट्रैक्टर ट्रालीयों में रोड शो के माध्यम से मुख्यमंत्री जी का जोरदार स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री महोदय खिजराबाद में बस स्टैंड की आधारशिला रखेगे व श्री विरेन्द्र मोहन  गीता विद्या मंदिर में कार्यक्त्रम में पहुंचेगे। वहां से रोड शो के साथ ही मुख्यमंत्री चुहड़पुर हर्बल पार्क में पहुंचेगे जहा पर वे पौधारोपण करेंगे व हर्बल पार्क का भ्रमण करेंगे। वहां से मुख्यमंत्री देवधर होते खदरी में पहुंचेगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App