सीएम रोहनाट पर करेंगे तोहफों की बरसात

By: Sep 4th, 2017 12:05 am

रोनहाट – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जिला सिरमौर के दो दिवसीय दौरे को लेकर पधार रहे हैं, जिससे सिरमौर के लादी जोन क्षेत्र के केंद्र बिंदु रोनहाट की समस्त जनता में खुशी का माहौल है। जनता में आस जगी है कि उनकी मुख्य मांग रोनहाट में डिग्री कालेज व आईटीआई खोली जाए अवश्य पूरी करेंगे। जिला परिषद अध्यक्ष व जनरल सेक्रेटरी जिला कांग्रेस कमेटी दलीप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि छह सितंबर को मुख्यमंत्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा यहां पर भी कई उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। सात सितंबर को रोनहाट से पहले ही विद्युत उपमंडल पनोग में 33 केवी का शिलान्यास व ग्राम पंचायत पनोग में पेयजल योजना का शिलान्यास व भंगाल खड्ड रोनहाट से नैनीधार के लिए बनी उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन व कोटीबौंच पंचायत की पेयजल योजना का भी शिलान्यास व रास्त पंचायत की पेयजल योजना का भी शिलान्यास करेंगे। उसके बाद रोनहाट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का रोनहाट आगमन पर लादी जोन की 12 पंचायतों के लोगों द्वारा फूल मालाओं व ढोल नगाड़े से भव्य स्वागत किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App