सैंज प्रोजेक्ट बनकर तैयार

By: Sep 8th, 2017 12:15 am

12 सितंबर को उद्घाटन तय, आठ साल में पूरी हुई परियोजना

newsभुंतर —  जिला कुल्लू में प्रदेश पावर कारपोरेशन का 100 मेगावाट का सैंज जल विद्युत प्रोजेक्ट करीब आठ साल बाद बनकर तैयार हो गया है। 12 सितंबर को प्रोजेक्ट का उद्घाटन तय हो गया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। लिहाजा, प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद यह प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जोड़ना आरंभ कर देगा। प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठित 100 मेगावाट की सैंज परियोजना का कार्य पूरा कर लिया गया है और इसकी रिपोर्ट एचपीसीएल ने सरकार को सौंप दी है, तो साथ ही इसके लोकार्पण का भी खाका तैयार कर दिया है। ट्रायल आधार पर हालांकि यहां बिजली उत्पादन भी आरंभ हो गया है और उद्घाटन के बाद विधिवत तौर पर यह प्रोजेक्ट बिजली उगलना आरंभ कर देगा। प्रोजेक्ट बनने के बाद प्रबंधन में उत्साह है। प्रदेश सरकार का आखिरी साल होने के कारण पिछले कुछ समय से सरकार भी यह प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए जोर डाले हुए थी और इसे लेकर पावर कारपोरेशन के लिए आलाधिकारी भी बार-बार इसकी प्रगति जांचने के लिए यहां पहुंच रहे थे। प्रोजेक्ट प्रबंधन के अनुसार कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी पावर निगम ने 100 मेगावाट के सैंज हाइडल प्रोजेक्ट का निर्माण किया है और इस दौरान कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। कई बार कर्मियों के मसलों और विस्थापितों के मामलों के अलावा तकनीकी दिक्कतों ने प्रोजेक्ट की राह में रोड़ा डाला, लेकिन आखिरकार प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। करीब 1400 करोड़ से बने प्रोजेक्ट का शिलान्यास 27 नवंबर, 2009 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था। सरकार के लिए एक सुखद बात है कि कई साल बाद सरकारी कंपनी का एक प्रोजेक्ट तैयार होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

परियोजना के महाप्रबंधक डीएस वर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के बाद अगले हफ्ते होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App