सोना दस माह के उच्चतम स्तर पर

By: Sep 9th, 2017 12:04 am

एक दिन में 990 रुपए बढ़ी कीमत, चांदी भी चमकी

नई दिल्ली— वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी के दम पर शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 990 रुपए की ऊंची छलांग लगाकर दस माह के उच्चतम स्तर 31350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। इसी तरह चांदी भी 100 रुपए उछलकर 42000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। विदेशी बाजारों में लंदन में सोना हाजिर 5.60 डालर यानी 0.3 फीसदी चमककर 1353.10 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीका सोना वायदा भी 0.6 फीसदी यानी 8.2 डालर की छलांग लगाकर 1358.50 डालर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.06 डालर की बढ़त में 18.12 डालर प्रति औंस बोली गई। विश्लेषकों के अनुसार, अमरीका के रोजगार आंकड़ों से निवेशकों की निराशा से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में भारी गिरावट आई है, जिससे सोने की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल मिला है। डालर जनवरी, 2015 के बाद के निचले स्तर पर आ गया है। अमरीका में आए चक्रवाती तूफानों हार्वे और इरमा का भी असर पीली धातु की मांग को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा उत्तर कोरिया की समस्या अब भी बाजार पर हावी है, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश का रूख कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App