सोशल मीडिया भाजपा का हथियार

By: Sep 15th, 2017 12:01 am

7479 बूथों में संयोजक;17 संगठनात्मक जिलों, 73 मंडलों में व्यवस्था

 शिमला— हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान सत्ता में आने को लालायित भाजपा ने इस बार सोशल मीडिया के जरिए धुआंधार प्रचार के लिए रणनीति तैयार की है। यहां तक कि इसे अमलीजामा भी पहनाया जा चुका है। पार्टी ने अलग से आईटी सेल का गठन किया है, जिसकी कार्यकारिणी में 15 लोग शामिल हैं। रवि राय राणा इसका नेतृत्व कर रहे हैं। यानी भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह से केंद्र में बनने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया था, वैसा ही हिमाचल के विधानसभा चुनावों में करने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने भगवा दल की इस तैयारी को गहराई से जानने का प्रयास किया। भाजपा ने पूरे प्रदेश में आईटी सैल के तहत चार संसदीय क्षेत्रों में अलग से प्रभारी तैनात कर रखे हैं, जो आईटी का काम देख रहे हैं। 17 जिलों में आईटी संयोजक है, 73 मंडलों में भी ऐसे ही संयोजकों की व्यवस्था है। पार्टी का प्रचार कार्यक्रम शहर व गांव में लोगों के जहन तक सीधी मार कर सके, लिहाजा पार्टी द्वारा बनाए गए 7479 बूथों में एक-एक संयोजक की तैनाती की गई है।

फेसबुक पर 1.38 लाख व्यूअर्स

भाजपा सोशल मीडिया के हैंडलर्स का दावा है कि पालमपुर अधिवेशन में जब राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आए थे तो उस दौरान भाजपा के फेसबुक अकाउंट के 57 हजार व्यूअर्स थे। अब इनकी एक लाख 38 हजार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App