हमीरपुर के गौरव ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव

By: Sep 29th, 2017 12:01 am

हमीरपुर —  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विभाग के पीएचडी छात्र गौरव जसवाल को 29वें आईसीआईपी-2017 सम्मेलन में शोधपत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया। चीन के शिहुंआ विश्वविद्यालय बीजिंग द्वारा इंस्टीच्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स आईसीआईपी-2017 का आयोजन किया गया था। यह सम्मेलन चीन नेशनल कंवेशन सेंटर बीजिंग में 17 से 20 सितंबर तक आयोजित किया गया। इसमें गौरव जसवाल ने अपना शोधपत्र डिफार्मेबल मल्टी स्केल फॉर बायोमीट्रिक पर्सन आइडेंटिफिकेशन प्रस्तुत किया। इस शोधपत्र के मार्गदर्शन करने व बहुमूल्य सुझाव देने के लिए गौरव जसवाल ने अपने पीएचडी सुपरवाइजर डा. रविंद्र नाथ का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि गौरव जसवाल के माता-पिता दोनों ही शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। उनके पिता विजय जसवाल गत वर्ष प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि उनकी माता सरोज जसवाल मुख्याध्यापिका हैं। गौरव जसवाल की पत्नी शिल्पा ठाकुर पीएचडी कर रही हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App