हिमाचल में वैटलैंड के प्रबंधन पर कार्यशाला आज से

By: Sep 14th, 2017 12:01 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद हिमाचल प्रदेश वन विभाग, (जीआईजेड)भारत और वैटलैंड इंटरनेशनल दक्षिण एशिया के सहयोग से 14 व 15 सितंबर को होटल होलिडे होम में ‘हिमाचल में वैटलैंड के एकीकृत प्रबंधन’ पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी। इसका शुभारंभ तरुण कपूर अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी सुबह 10 बजे करेंगे। इस दो दिवसीय कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश के वैटलैंड और देश के अन्य प्रमुख वैटलैंड के एकीकृत प्रबंधन पर रणनीति तैयार करने वाले गणमान्य व्यक्तियों में डा. रितेश कुमार, वैटलैंड इंटरनेशनल, दक्षिण एशिया, डा. रविंद्र सिंह, वरिष्ठ सलाहाकार, जीआईजेड इंडिया,  डा. जीए. गौरया प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन विभाग, अर्चना शर्मा निदेशक पर्यावरण विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग, कुनाल सत्यार्थी, संयुक्त सदस्य सचिव (एचआईएमसीओएसटीई), डा. बीसी चौधरी सदस्य, केंद्रीय नम्नभूमि नियामक प्राधिकरण, डा. गुरदीप रस्तोगी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, चिलका विकास प्राधिकरण, डा. पी बाला चंद्रन, उपनिदेशक, बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी, हिमाचल प्रदेश वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, मंडी, हमीरपुर, स्पीति, चंबा और शिमला के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ), पर्यटन विभाग, हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मत्स्य विभाग, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ शिमला से गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, हिमालय वन अनुसंधान संस्थान (एचएफआरआई), हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, एनबीपीजीआर फागली, शिमला शामिल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App