1079 उपभोक्ताओं कटेंगे कनेक्शन

By: Sep 12th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  विद्युत बोर्ड नालागढ़ ने बिजली बिलों के रूप में उपभोक्ताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए विभाग ने इनकी लिस्ट जारी करके कनेक्शन काटने के फरमान जारी कर दिए हैं। विद्युत उपमंडल नालागढ़ के तहत यह उपभोक्ता नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली के शामिल है, जिनसे विभाग ने करीब 26.68 लाख रुपए की राशि वसूलनी है। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग नालागढ़ के तहत बिजली के बिलों के पैसों पर कुंडली मार कर बैठे 1079 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की सूची जारी कर दी है। विद्युत विभाग नालागढ़ ने शहर सहित मंझौली व राजपुरा के तहत बिजली बिल जमा न करवाने वालों की सूची बिजली कनेक्शन काटने के लिए जारी की है। विभाग ने बिजली बिलों के रूप में उपभोक्ताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए सूची जारी करके इनके कनेक्शन काटने के फरमान जारी कर दिए हैं।

बिल न भरने वालों की कटेगी बिजली

सोलन- विद्युत बोर्ड ने सोलन में उन विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है, जिन्होंने अगस्त माह में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। यह जानकारी सहायक अभियंता बिजली बोर्ड सोलन  देस राज पठानिया ने दी। उन्होंने कहा कि विद्युत उपमंडल सोलन नंबर एक में बिजली के बिल जमा न करने के कारण इस उपमंडल में कुल 559 कनेक्शन काटे जाएंगे। इनकी कुल राशि 786687 रुपए है। इसमें 355 घरेलू उपभोक्ताओं की राशि 3,80,195 रुपए, 197 व्यावसायिक उपभोक्ताओं की राशि 3,93,414 रुपए तथा सात अन्य उपभोक्ताओं की राशि 13,078 रुपए है। बिल जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर निर्धारित की गई है। इस कार्य के लिए एक कांउटर सेर चिराग तथा एक कांउटर ब्रूरी में भी लगाया जाएगा। विद्युत बोर्ड ने सभी उपभोक्ताओं से बिजली के बिल समय पर जमा करवाने तथा मोबाइल नंबर भी कार्यालय में दर्ज करवाने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App