इंटरनेट को गुरु बनाकर सीखा संगीत

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

बिलासपुर – ज्ञान न होता बिना गुरु जग में, गुरु ही का नाता ऊंचा है सब में…इस गीत की यह पंक्तियां गुरु और शिष्य के रिश्ते की सार्थकता को दर्शाता है। किसी भी विधा को सीखने के लिए किसी न किसी गुरु की आवश्यकता जरूर रहती है, चाहे वो कोई भी हो। बिलासपुर जिला के झंडूता विस क्षेत्र की अमीशा नेगी संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किसी स्कूल व कालेज में बच्चों को संगीत की शिक्षा देने वाले अध्यापक को नहीं, बल्कि इंटरनेट को अपना गुरु बनाया। इंटरनेट गुरु से संगीत की बारीकियां सीख रही  अमीशा आज अपने इसी गुरु की बदौलत चंडीगढ़ में गायिकी के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी है। अपने इंटरनेट गुरु से संगीत की शिक्षा ग्रहण करने के बाद आज अमीशा पंजाब के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक जॉनी विक के साथ काम कर रही है। इन दिनों अमीशा का रब्ब जाने गीत यू ट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है।  ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में अमीशा नेगी ने बताया कि म्यूजिक उनका फैशन है। हालांकि वह पंजाब यूनिवर्सिटी से बीएससी ऑनर की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि रब्ब जाने गीत को इससे पहले पंजाब के फेम्स गायक गैरी संधू अपनी आवाज से सजा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह एक सिंगल ट्रैक है, जिसे जल्द ही यू ट्यूब पर लोड कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह गायिकी को एक प्रोफेशन सिंगर के रूप में जारी रखना चाहती हैं। अमीशा ने बताया कि उनके पिता ओम प्रकाश नेगी घुमारवीं में वैटरिनरी फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता रीता नेगी एक गृहिणी हैं। संगीत के क्षेत्र में रहने के लिए घरवालों ने हमेशा साथ ही दिया है। अमीशा का कहना है कि अभी वे अपने कुछ और सिंगल ट्रैक्स पर काम कर रही हैं। कुछ पंजाबी गीतों के लिए भी ऑफर मिला है, लेकिन अभी तक वह सिर्फ हिंदी गीतों पर ही अपना ध्यान केंद्रीत किए हुए है। पहाड़ी गायन के बारे में उन्होंने कहा कि अभी तक पहाड़ी गीत के बारे में कुछ ज्यादा सोचा नहीं है, अगर मौका मिला तो इसमें भी जरूर कुछ नया करना चाहूंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App