इक्डोल में 17 साल बाद होस्टल

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

शिमला में प्रशासन ने शुरू करवाया काम, अब छात्रों को मिलेगी बेहतर सुविधा

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त अध्ययन केंद्र इक्डोल ने छात्रों को होस्टल में कायाकल्प की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इक्डोल केंद्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को 17 वर्षों के बाद होस्टल की सुविधा मिल रही है। ऐसे में केंद्र प्रयास कर रहा है कि बेहतर सुविधा छात्रों को होस्टल में मिल सके। होस्टल को इक्डोल अपनी आवश्यकताओं के आधार पर तैयार करवा रहा है।  इक्डोल के विवि कैंपस में वर्ष 2002 में बनाए गए होस्टल में अभी तक विवि में नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्राओं को विवि प्रशासन की ओर से ठहराया जा रहा था। बीते 17 वर्षों से यह छात्रावास कन्या छात्रावास के रूप में ही में चल रहा था, लेकिन अब कोर्ट के निर्देशों के बाद विवि प्रशासन की ओर से यह छात्रावास खाली करवाकर इक्डोल केंद्र को सौंपा गया है। अब जब इक्डोल को यह छात्रावास मिला है तो इसमें न केवल इक्डोल में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को ठहरने की  सुविधा मिलेगी बल्कि जो छात्र इक्डोल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्हें भी होस्टल की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। केंद्र में चल रहे सभी पीजी,  यूजी सहित बीएड, एमएड कोर्स के अलावा प्रोफेशनल कोर्सेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को पीसीपी पसर्नल कांटैक्ट प्रोग्राम शुरू होने पर होस्टल में ठहरने की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। अपनी इसी जरूरत को  देखते हुए इक्डोल प्रशासन इस होस्टल में कुछ आवश्यक बदलाव कर रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से और छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने के लिहाज से इक्डोल प्रशासन इस होस्टल का कायाकल्प कर रहा है। विवि द्वारा 17 वर्षों तक इक्डोल की इस होस्टल बिल्डिंग का इस्तेमाल न केवल कन्या छात्रावास के रूप में किया गया बल्कि इस भवन के अन्य फ्लोर पर प्रशासनिक कार्यालय प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे थे। इस योजना के तहत सबसे पहले इक्डोल अपने छात्रों के लिए सुविधा देने के लिए कार्य कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App