इलाज को मुस्लिम भी अपनाएं गोमूत्र

By: Oct 1st, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— योग गुरु और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने कहा कि मुसलमानों को भी गोमूत्र अपनाना चाहिए, क्योंकि इसका प्रयोग इलाज में किया जा सकता है। रामदेव ने कहा कि कुरान में लिखा है कि गोमूत्र इलाज के लिए प्रयोग किया जा सकता है। कुछ लोग पतंजलि को निशाना बना रहे हैं कि यह एक हिंदू की कंपनी है। क्या कभी मैंने हमदर्द (हमीद बंधुओं द्वारा संस्थापित) पर निशाना साधा है? एक इंटरव्यू में रामदेव ने कहा कि मेरा हमदर्द और हिमालया दवा कंपनी को पूरा समर्थन है। हिमालय समूह के फारुख भाई ने मुझे योगग्राम के लिए जमीन दान दी है। यदि कुछ लोग इसके लिए शुल्क लेते हैं तो वे सिर्फ नफरत की दीवार खड़ी कर रहे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने 10000 करोड़ के पतंजलि समूह के लिए उत्तराधिकारी की एक योजना तैयार कर ली है, उन्होंने कहा कि यह एक 500 साधुओं की टीम होगी, जो उनके द्वारा प्रशिक्षित की गई है। रामदेव ने कहा कि मैं कभी छोटा नहीं सोचता। मैं बड़ा सोचता हूं। मैं आने वाले 500 सालों में हमारे देश के बारे में सोचता हूं। मैं पतंजलि समूह के अगले 100 सालों के बारे में सोचता हूं। मैं अपने उत्तराधिकारी को अपने पीछे छोड़ कर जाऊंगा। रामदेव ने कहा कि मेरा उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगा और न हो कोई सांसारिक आदमी, बल्कि वह एक 500 साधुओं की टीम होगी, जिसे मैंने प्रशिक्षित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App