एसजेवीएनएल को सर्वोत्तम जलविद्युत उत्पादक पुरस्कार

By: Oct 31st, 2017 12:04 am

शिमला— इंडीपेंडेट पावर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईपीपीएआई) ने एसजेवीएनएल को सर्वोत्तम जलविद्युत उत्पादक की श्रेणी में सर्वोत्तम घोषित किया है।  एसजेवीएन को इस पुरस्कार से जलविद्युत स्टेशनों के प्रचालन और अनुरक्षण के क्षेत्र में इसके उम्दा प्रदर्शन के लिए नवाजा गया है। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, रमेश नारायण मिश्र ने यह पुरस्कार बेलगांव, कर्नाटक में आयोजित एक समारोह में प्राप्त किया। इंडीपेंडेट पावर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईपीपीएआई) ने 18वें नियामक और नीति-निर्माता मिलन कार्यक्रम के दौरान आयोजित पावर पुरस्कारों का आयोजन किया। इंडीपेंडेट पावर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईपीपीएआई) की एक अलाभप्रद संगठन के रूप में स्थापना भारत सरकार द्वारा निजी उद्योग के लिए विद्युत क्षेत्र खोल देने के तुरंत बाद हुई थी। जलविद्युत एसजेवीएन की मूलभूत शक्ति का आधार है तथा कंपनी हिमाचल प्रदेश में भारत के सबसे बड़े 1500 मेगावाट के जलविद्युत स्टेशन का शानदार निष्पादन कर रही है। कंपनी का हिमाचल प्रदेश में 412 मेगावाट का रामपुर जलविद्युत स्टेशन नामक एक अन्य जलविद्युत स्टेशन है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App