ऑनलाइन क्विज के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड जारी

By: Oct 2nd, 2017 12:01 am

हमीरपुर— क्लाइमेट क्विज ऑनलाइन के लिए स्कूलों को यूजर आईडी व पासवर्ड जारी कर दिए गए हैं। छात्र ऑनलाइन क्विज में भाग ले सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रहने वाले छात्र को 50 हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में पहली बार क्लाइमेट क्विज ऑनलाइन शुरू किया गया है। इसमें पांच-पांच छात्रों के तीन गु्रप बनाए गए हैं। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रकृति कोच नाम से कार्यक्रम करवाया जा रहा है। इसे स्कूलों में ईको क्लब के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है। एनजीसी कार्यक्रम के तहत इसे शुरू किया गया है। इसमें आठ से 12 वर्ष, 13 से 15 वर्ष और 16 से 18 वर्ष के छात्रों के गु्रप बनाए गए हैं। क्विज ऑनलाइन पांच सितंबर को अध्यापक दिवस के दिन लांच की गई है। 31 दिसंबर को इसका पहला फेस ऑनलाइन कंडक्ट किया जाएगा। प्रत्येक गु्रप में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रहने वाले को 50 हजार व द्वितीय रहने वाले दो छात्रों को 40-40 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले पांच छात्रों को 25-25 हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबियाल ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App