करसोग का जाम कर रहा परेशान

By: Oct 15th, 2017 12:05 am

करसोग  – स्थानीय बाजार में रोजाना घंटों तक लगने वाले जाम को लेकर लोग काफी परेशान हैं। यह समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। अनचाही दुर्घटनाओं को न्योता देने वाले जाम को देखकर लोगों द्वारा यह मांग मुखर होती जा रही है कि आखिर बाइपास सड़क का निर्माण क्यों नहीं किया जा रहा, जबकि जाम से निजात पाने के लिए बाइपास सड़क की डीपीआर कई महीने पहले तैयार की जा चुकी है। गौरतलब है कि करसोग में रोजाना घंटों जाम लगा रहता है, वाहनों की लंबी कतारें बाजार में लग जाती हैं, जिसमें पैदल चलने वाले लोग भी नहीं चल पाते हैं जिस कारण करसोग के जाम से आमजन बुरी तरह बेहाल हो चुका है। हालांकि वाहनों के घंटों लगने वाले जाम से आम लोगों को बचाने के लिए यातायात कर्मी भी तैनात किए गए हैं, परंतु हकीकत यह है कि बाजार की सड़क कई स्थानों पर इस कद्र तंग है कि यातायात पुलिस कर्मियों के बस की भी बात भी नहीं रहती है कि जाम से करसोग को बचाया जा सके। करसोग में रोजाना लगने वाले घंटों जाम के कारण पाठशालाओं के विद्यार्थी कई बार देरी से स्कूल पहुंचते हैं और कई बार आम लोगों के साथ कर्मचारी भी जाम में ही फंसे हुए एक-दूसरे को कोसते रहते हैं। जाम के कारण कई बार वाहन चालक एक-दूसरे से, जहां उलझने की स्थिति में देखे जा सकते हैं, वहीं जाम के कारण कब कोई दुर्घटना हो जाए इसको लेकर भी शंका ही बनी रहती है। जाम की भयंकर स्थिति से निपटने के लिए जो मात्र एक किलोमीटर सौ मीटर बाइपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू होना है उसे ही लोगों की भारी मांग के बावजूद शुरू नहीं करवाया जा सका है, जबकि रोजाना घंटों लगने वाले जाम से बचने के लिए बाइपास का निर्माण किया जाना बेहद जरूरी भी है ओर लोगों की मांग भी है। मात्र एक किलोमीटर के बाइपास बनने से ही क्षेत्र के लोगों की जीवन भर की समस्या सुलझ सकती है बशर्ते कि इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाए। लोगों की मांग है कि जब तक बाइपास सड़क का निर्माण नहीं होता तब तक कोई ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे रोजाना लोगों को जाम से न उलझना पडे़। गौर रहे कि जो बाइपास सड़क वाहनों की लंबी कतारों से बचने के लिए जीवनदान दे सकती है वह मात्र एक किलोमीटर की लगभग करसोग के गैस गोदाम से लेकर बरल पुल तक निर्माण की जानी है ओर उसके बनते ही करसोग जाम की स्थिति से सालों के लिए उभर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App