कांग्रेस ने घेरा चुनाव आयोग

By: Oct 14th, 2017 12:10 am

सिंघवी बोले, भाजपा के दबाव से गुजरात चुनावों में देरी

नई दिल्ली— गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस ने इसे मूल अधिकारों का हनन करार दिया। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने आयोग पर दबाव बनाकर गुजरात चुनाव के डेट का ऐलान नहीं होने दिया। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि यह लेवल प्लेइंग फील्ड का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों को अगर छोड़ दिया जाए तो गुजरात और हिमाचल के चुनाव एक साथ ही होते रहे हैं। 1998, 2007, 2012 में दोनों राज्यों के चुनावों की घोषणा एक साथ ही गई थी, लेकिन 2017 में ऐसा नहीं हुआ है। सिंघवी ने कहा कि चेहरे के अनुसार नियम बदल रहा है। बीजेपी डूबती नाव को चुनाव आयोग के तिनके के सहारे बचाना चाहती है।

चुनाव खर्च से संबंधित नियम पर हो रहा विचार

नई दिल्ली — चुनाव आयोग ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा कि वह राजनीतिक दलों के खर्च एवं उन्हें मिलने वाले धन को लेकर पारदर्शिता लाने के नियम पर विचार कर रहा है। चुनाव आयोग ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ से यह कहा। चुनाव आयोग के वकील पीआर चोपड़ा ने अदालत से कहा कि दलों को मिलने वाले धन तथा उनके चुनाव खर्च पर उचित प्राधिकरण विचार कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App