कार बाजार में सुविधाओं का टोटा

By: Oct 23rd, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ में कार डीलर्स ने नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन, बेहतर जगह मुहैया करवाने की मांग

चंडीगढ़ – रामदरबार-हल्लोमाजरा ग्राउंड में शिफ्ट किए गए कार बाजार में उचित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करवाए जाने के विरोध में चंडीगढ़ कार डीलर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को भारी रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके कार डीलर्स ने प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की। कार डीलर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट गुलशन कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम ने कार बाजार को सेक्टर-7 की मार्किट से यहां शिफ्ट तो कर दिया। लेकिन यहां पर कार बाजार लगाने के लिए कोई भी उचित मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई है। ग्राउंड में इतनी गंदगी और बदबू से यहां पर बैठना तो दूर की बात चंद सेकिंड खड़े हो पाना भी मुश्किल हो जाती है। यहां पर पीने के पानी और शौचालय वगैरा की भी सुविधा नही है। कार बाजार भी शहर के बाहर शिफ्ट किए जाने से ग्राहकों की आमद में भी काफी हद कमी आ गयी है। कार डीलर्स को अपना बिजनेस चला पाना मुश्किल हो गया है। इस कार बाजार से कई सारे कर्मियों के परिवारों का भरण पोषण होता है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन और निगम ने कार बाजार को यहां शिफ्ट ही करना था तो सबसे पहले उन्हें यहां पर उन सुविधायों को अमल में लाना चाहिए था, जो एक आम बाजार में होती है। उन्होंने आगे कहा कि कार बाजार में कार डिस्प्ले के लिए हरेक कार डीलर को 20 फीट जगह दी जा रही है और सिर्फ  10 ही कारें पार्क करने के लिए इजाजत दी जाती हैं। इसके एवज में निगम द्वारा हर कार डीलर्स से लगभग 7100 रुपए वसूले जाते है। उन्होंने सवाल किया कि किसी कार पार्किंग में भी इतना चार्ज नहीं वसूला जाता। 7100 रुपए के अलावा कार डीलर को अन्य खर्चे डाल के 10000 रुपए पड़ते है। एक तो काम पहले ही नहीं है, ऊपर से इतना खर्चा। अगर निगम अधिकारियों से इस बारे में वात करो तो जवाब मिलता है कि अगर उन्हें प्रॉब्लम है तो कार बाजार बंद कर दे। गुलशन कुमार व एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने निगम के अधिकारियों से अपील की थी कि उन्हें कार बाजार लगाने के लिए एक उचित और बेहतर जगह मुहैया कराई जाए, यहां पर सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। इसका जो भी वाजिब किराया होगा, वो भरने को तैयार है। लेकिन बार बार रिकवेस्ट के बाद भी प्रशासन और निगम अधिकारियों ने इस और ध्यान ही नहीं दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि वे उनका कार बाजार बंद ही करवाना चाहते है। उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ इंसाफ  नहीं होता तो वे अपना प्रदर्शन और तेज करेंगे। कार डीलर्स ने नगर निगम को चेताया है कि अगर उसने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो पूरे चंडीगढ़ में आंदोलन करेेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App